Gold Silver

खुलासा पर धर्मयात्रा का तीन बजे से लाइव प्रसारण देखियें, नीचे लिंक पर क्लिक कर फेसबुक पेज लाइक करें

बीकानेर। शहर में बुधवार को होने वाली धर्मयात्रा को लेकर पूरा शहर भगवामय हो रखा है लोग सुबह से ही टैक्सी व घरों के आगे स्पीकर से गीतों के धून से हिन्दु नववर्ष का स्वागत कर रहे है। इसी क्रम में आज दोपहर तीन बजे से धर्मयात्रा निकलेगी जो नयाशहर से शुरु होकर जुनागढ़ तक जायेगी। वहां पर महाआरती का आयोजन होगा। अगर आप धर्मयात्रा में नहीं जा रहे है और धर्मयात्रा देखना चाह रहे हो तो अभी खुलासा का फेसबुक पेज लाइक करें जिससे आपको घर बैठे धर्मयात्रा देख सकेंगे।

https://www.facebook.com/khulasaonline?mibextid=ZbWKwL

Join Whatsapp 26