
ट्यूबवैल पर कर रहा था काम,अचानक लाइट आ जाने लगा करंट,हुई मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नोखान्तर्गत करंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार सुरपुरा गांव के 27 वर्षीय प्रहलाद पुत्र मोहन जाट युवक ट्यूबवैल पर काम कर रहा था। इसी दौरान अचानक लाइट आ गई। युवक करंट की चपेट में आ गया। युवक को बागड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामला हाई वोल्टेज से जुड़ा भी हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच जुट गई है।


