Gold Silver

मंदिर के पास घूम रहा था तलवार लेकर, पुलिस ने दबोचा

बीकानेर। जिले के देशनोक थाना क्षेत्र में एक युवक डराने की नियत से अपने हाथ में धारादार हथियार लेकर घूम रहा था जिसको पुलिस ने पकड़ लिया। देशनोक थाने से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक हीराराम पुत्र बालूराम गांव पलाना है जो दादा सती मंदिर के सामने हाथ में नंगी तलवार लेकर घूम रहा है इस पर मौके पर हैडकांनि नथाराम पहुंचे और युवक को पकड़ कर थाने ले आई और उससे पूछताछ की वह इस तरह से धारादार हथियार लेकर क्यों घूम रहा था। पुलिस ने इसके खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच गंगाबिश्न हैड कांनि को दी गई है।

Join Whatsapp 26