जानकार के घर जा रहा था, गाड़ी में सवार होकर लोगों ने रोककर की मारपीट

जानकार के घर जा रहा था, गाड़ी में सवार होकर लोगों ने रोककर की मारपीट

बीकानेर। जिले के नोखा पुलिस थाने में बीते चौबीस घंटों के अंतराल में मारपीट और हमलेबाजी के दो मामले दर्ज हुए है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहला मामला सोवा निवासी खींवचंद राजपुरोहित की ओर से दर्ज कराया गया है। उसने लिखित रिपार्ट में बताया कि 23 अप्रैल को वक्त करीबन शाम 6.30 बजे अपने जानकार पोकरराम कुम्हार के घर गया था,वापिस आते वक्त एक गाड़ी में सवार भंवर सिंह,छोटू सिंह,मघसिंह,मनोज सिंह और किशन सिंह राजपूत ने मेरे ऊपर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया,मैं किसी तरह बच गया तो सबने मिलकर मेरे ऊपर लाठियों से हमलाकर दिया और 1530 रूपये नगदी छीन ले गये। वहीं दूसरा मामला गंगाशहर रोड़,बीकानेर निवासी महावीर प्रसाद की ओर से दर्ज कराया गया है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि गत 24 अप्रेल की दोपहर मैं अपनी लोडिंग टैक्सी लेकर बीकानेर से नोखा जा रहा था,इस दौरान रासीसर के तालरियां स्टेण्ड पर कैंपर लेकर खड़े रिछपाल विश्रोई पुत्र सोहनलाल और मनीराम समेत तीन चार जनों अपनी कैंपर गाड़ी मेरी लोडिंग टैक्सी के आगे लगा दी और शराब के लिये रूपये मांगे,मना करने पर सबने मिलकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान रिछपाल विश्रोई ने किसी घातक चीज से मेरी आंख पर चोट मारी। गंभीर चोट लगने के कारण मेरी आंख बुरी तरह जख्मी हो गई। हमलेबाजी के बाद आरोपी मेरी जेब से 1650 रूपये नगदी लूट ले गये और पुलिस में रिपोर्ट देने पर जान से मारने की धमकी दी। सीआई नोखा ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि दोनों मामले दर्ज कर जांच कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर
दी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |