बीकानेर से सूरतगढ़ जा रहा था, ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत - Khulasa Online बीकानेर से सूरतगढ़ जा रहा था, ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत - Khulasa Online

बीकानेर से सूरतगढ़ जा रहा था, ट्रक की चपेट में आने से हो गई मौत

श्रीगंगानगर। ट्रक की टक्कर से मंगलवार को बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बाइक सवार बीकानेर से सूरतगढ़ की तरफ जा रहा था।इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रक से उसकी भिड़ंत हो गई। ट्रक की चपेट में आने से युवक ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। शव को तत्काल हिंदौर टोल प्लाजा की एंबुलेंस से राजियासर सीएचसी पहुंचाया गया । युवक की जेब से मिले परिचयपत्र के आधार पर उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। उसके पहचान पत्र में अनूपगढ़ तहसील के गांव चार केएएम का पता दर्ज है। वहीं बाइक की आरसी में दस एलएनपी का पता लिखा है। पुलिस युवक के परिजनों पता लगाने का प्रयास कर रही है।
यूं हुआ हादसा
नेशनल हाइवे 62 पर मंगलवार को मोकलसर बस स्टैंड के पास बाइक स्वार युवक बीकानेर से सूरतगढ़ की ओर जा रहा था। इसी दौरान सूरतगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक की उससे टक्कर हो गई। बाइक सवार ट्रक की टक्कर से नीचे गिरा और ट्रक के टायर की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके पर रुका नहीं बल्कि ट्रक को भगाकर ले गया। पुलिसकर्मियों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने ट्रक का पीछा किया। कुछ दूरी पर ही उन्होंने ट्रक चालक को पकड़ लिया।
शव राजियासर सीएचसी में रखवाया
हिंदौर टोल प्लाजा की एम्बुलेंस और आरपीओ टीम को मौके पर बुलाया गया। एम्बुलेंस से बाइक सवार का शव राजियासर सीएचसी पहुंचाया गया। बाइक सवार के पास परिचय पत्र और बाइक की आरसी मिली है। इसके आधार पर पुलिस मृतक की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। उसकी जेब में मिले परिचय पत्र में दर्शन सिंह पुत्र मलकीत सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी 4 केएएम तहसील अनूपगढ़ दर्ज है। लेकिन बाइक की आरसी में 10 एलएनपी का पता दर्ज है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26