Gold Silver

कर रहे थे बेटिकट यात्रा,वसूला लाखों का जुर्माना

बेटिकट यात्रियों पर रोक लगाने हेतु सघन स्पेशल टिकट चैकिंग अभियान
खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर मंडल वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक ए.के.रैना ने सूरतगढ़ को बेस रखते हुए मंडल के टिकट निरीक्षकों के 13 स्टाफ के साथ बीकानेर स्टेशन व ट्रेनों में तथा बीकानेर- सूरतगढ़, सूरतगढ़-हनुमानगढ़, हनुमानगढ़-श्रीगंगानगर खंडों पर सघन टिकट अभियान चलाते हुए बेटिकट यात्रियों ,बिना मास्क, गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वालों को स्टेशन परिसर में रोकने हेतु चलाए गए अभियानों में बिना टिकट यात्रा के कुल 281मामले पकडे, जिससे अतिरिक्त किराया व पेनल्टी सहित रु.1,34,950/- वसूले गए एवं गंदगी फैलाने वालों को व धूम्रपान करने वाले 16 मामलों से रु. 1700/- वसूले गए ।इस प्रकार कुल 297 मामलों से रु. 1,36,650/- वसूले गए । बीकानेर मंडल द्वारा बेटिकट यात्रियों को हतोत्साहित करने हेतु ये अभियान लगातार जारी रहेगा।

Join Whatsapp 26