
रेलवे स्टेशन पर कर रहा था ऐसा काम,लोगों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले






बीकानेर। जिले के महाजन में रेलवे स्टेशन पर सामान चोरी करने की फिराक में एक जने को जनता ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। जानकारी के अनुसार पकड़ा गया युवक रेलगाड़ी में चोरी करने वाले गिरोह के एक सदस्य है। जो महाजन रेलवे स्टेशन पर पकड़ में आया। बताया जा रहा है कि अवध-असम ट्रेन में चोरी करने के बाद महाजन में दो चोर उतरे। इन्होंने महाजन स्टेशन पर भी एक युवक का फोन चोरी किया। किन्तु इस चोरी की भनक लगते ही वहां खड़े मोदी परिवार ने एक को दबोचा लिया। जैसे ही दूसरे को पकडऩे का प्रयास किया,वह भागने में कामयाब हो गया। पुलिस ने पकड़े गये चोर को महाजन पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरे की तलाश की जा रही है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |