फसलों की आड़ में कर रहा था अफीम की खेती,आया पुलिस के पकड़ में

फसलों की आड़ में कर रहा था अफीम की खेती,आया पुलिस के पकड़ में

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के पांचू पुलिस थानान्तर्गत अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले को गिरफ्तार किया। एसएचओ विकास विश्रोई के नेतृत्व मुखबिर की सूचना पर डीएसटी टीम के सहयोग से सांईसर गांव में दबिश देकर फसलों की आड़ में अवैध रूप से अफीम की खेती करने वाले देवकिशन पुत्र शंकर गोदारा को पकड़ा। बताया जा रहा है कि आरोपी अन्य फसलों के साथ चोरी छिपे अफीम के पोधे लगाए गए थें। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए करीब 7 क्विटल अफीम के पौधों को जब्त किया है।

Join Whatsapp 26