Gold Silver

प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार अंधड़ की चेतावनी

जयपुर। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के असर से अगले 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के मैदानी इलाकों में जोरदार अंधड़ चलने और दिन में पारा 40 डिग्री या उससे ज्यादा रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो आगामी 14 अप्रेल को पश्चिमी विक्षोभ के असर से जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली में बादल छाए रहने और कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है। जिसका असर राजस्थान के भी कई इलाकों में देखने को मिल सकता है। प्रदेश के कई जिलों में बीती रात को पारे में बढ़ोतरी दर्ज की गई। फलोदी में न्यूनतम पारा 26 डिग्री दर्ज किया गया तो बूंदी, बीकानेर, बाड़मेर में भी पारा 25 डिग्री से ज्यादा रहा। वहीं जयपुर समेत कई जिलों में दिन में पारा 40 डिग्री के आस पास रेकॉर्ड हुआ। राजधानी जयपुर में स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार अगले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहने और दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। वहीं प्रदेश में दिन में चल रही पश्चिमी हवा के असर से गर्मी के तेवर और तीखे हो सकते है। घरों में शुरू होने लगे कूलर कोरोना महामारी के बीच अब प्रदेश में गर्मी ने भी जोर पकड़ लिया है। जिसके चलते दोपहर में सूरज की किरणे इंसानों सहित पशु—पक्षियों को भी व्याकुल करने लगी है। हालांकि लॉकडाउन के चलते लोग घरों में कैद है लेकिन बढ़ती गर्मी के कारण अब घरों में कूलर और एसी भी चलने लगे हैं। पशु—पक्षी भी दिन में इधर—उधर छाया तलाशते रहते हैं। हालांकि सुबह और रात में गर्मी से राहत है और मौसम में शीतल बना रहती है। मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 अप्रेल को भी कई शहरों में बारिश की संभावना है। 14 अप्रेल के बाद से पारा 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।

Join Whatsapp 26