Gold Silver

जोधपुर, बीकानेर संभाग में तेज अंधड़ चलने की चेतावनी

खुलासा न्यूज, बीकानेर । जयपुर मौसम केंद्र से जारी फोरकास्ट के मुताबिक अगले 48 घंटों के दौरान राज्य के ज्यादातर भागों का अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और कई जगह तेज हीट वेव भी चलेगी। 21 मई से तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी और हीट वेव से राहत मिलेगी।

एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से राज्य के उत्तरी भागों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ आंधी और हल्की बारिश की संभावना है। 20-21 मई को ही पश्चिमी विक्षोभ के कारण एक स्ट्रॉन्ग प्रेशर ग्रेडिएंट फोर्स डेवलप होगा, जिसके कारण जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में तेज अंधड़ भी चलने की आशंका है।

Join Whatsapp 26