Gold Silver

बीकानेर सहित इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी

बीकानेर सहित इन जिलों भारी बारिश की चेतावनी
जयपुर। जैसलमेर जिले के पोकरण में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जयपुर में पार्क किए गए वाहनों पर दीवार गिर गई। जैसलमेर जिले के पोकरण में शनिवार सुबह बारिश से मौसम सुहावना हो गया। जयपुर में पार्क किए गए वाहनों पर दीवार गिर गई।भरतपुर जिले के डीग में दोपहर करीब साढ़े बारह बजे तेज हवा चली। इसके बाद आधे घंटे तक बारिश हुई। उधर, राजस्थान में प्री-मानसून से 10 डिग्री तक पारा लुढक़ गया है। गर्मी से लोगों को राहत मिली है।
शनिवार को जयपुर सहित 26 जिलों में बारिश के आसार हैं। प्रदेश में अगले 3-4 दिन और बारिश जारी रहने की संभावना है। 24-25 जून को कोटा-उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा बारिश झालावाड़ में दर्ज की गई है।उधर, भीलवाड़ा के कोटड़ी स्थित मालीखेड़ा गांव में शुक्रवार शाम तेज अंधड़ से घर का शेड गिर गया। इसकी चपेट में आकर एक साल की बच्ची की मौत हो गई।

Join Whatsapp 26