
बीकानेर सहित इन जिलों में ओलावृष्टि व वज्रपात की चेतावनी





बीकानेर सहित इन जिलों में ओलावृष्टि व वज्रपात की चेतावनी
जोधपुर। राजस्थान में 26 दिसम्बर से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसका सर्वाधिक असर 27 दिसम्बर को रहेगा। इसके चलते बादलों की घनी आवाजाही के साथ मावठ की संभावना है।
तेजी से गिरेगा पारा
मौसम विभाग का कहना है कि विक्षोभ का असर खत्म होने के बाद सप्ताहांत में कोहरा रहने के साथ पारा तेजी से नीचे आएगा और कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को प्रदेश में केवल जोधपुर शहर को छोडक़र अन्य सभी जगह मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। कहीं-कहीं ओलवृष्टि की भी संभावना है।
यहां मेघगर्जन-वज्रपात के आसार
विभाग के अनुसार 27 दिसंबर को बांसवाड़ा, बारां भरतपुर, चित्तौडग़ढ़, धौलपुर, डुंगरपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर और पाली में मेघगर्जन और वज्रपात होने की संभावना है।
ओलावृष्टि की चेतावनी
वहीं अजमेर, अलवर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, जयपुर, करौल, सवाईमाधोपुर, टोंक और नागौर में मेघगर्जन, वज्रपात और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने इन सभी शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
जोधपुर में कोहरा
वहीं दूसरी तरफ सूर्यनगरी में मंगलवार को हाड कंपा देने वाली सर्दी रही। रात को ओस गिरी। सुबह कोहरा रहा। सुबह 9 बजे तक वाहन चालकों को हैडलाइट जलानी पड़ी। दृश्यता 500 से 100 मीटर तक तक रह गई। दिनभर शीतलहर चलने से यह सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। पूरा दिन कोहरे व धुंध में लिपटा रहा, जिससे दिन का तापमान 21.4 डिग्री से ऊपर नहीं जा पाया, जो सामान्य से करीब पांच डिग्री कम था।
15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली हवा
जोधपुर में बीती रात से ही ओंस पडऩी शुरू हो गई। अधिकतम आद्र्रता 92 प्रतिशत तक पहुंच गई। सुबह पारा 11 डिग्री था। हवा में अत्यधिक नमी और ऊपर से 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही बर्फीली हवा नश्तर सी चुभ रही थी। शहरवासियों को धूजणी छूट गई। धूप नहीं निकलने से ठिठुरन बढ़ गई। सर्दी इतनी तेज थी कि सुबह-सुबह चाय का कप भी तेजी से ठंडा हो रहा था।


