सावधान इण्डिया 077 के द्वारा स्थापित किया गए गर्म वस्त्र संग्रहण केंद्र

सावधान इण्डिया 077 के द्वारा स्थापित किया गए गर्म वस्त्र संग्रहण केंद्र

सावधान इण्डिया 077 के द्वारा स्थापित किया गए गर्म वस्त्र संग्रहण केंद्र
खुलासा न्यूज़। सर्दी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए टीम सावधान इण्डिया 077 के द्वारा करीब 20 वर्षो से लगातार चलाये जाने वाले गर्म वस्त्र संग्रहण तथा भरी सर्दी मै खुले आसमान तले, खुली सड़कों, रेलवे स्टेशन के आस पास रेल पटरिओं के किनारे,, झोंपडी, झुग्गिओं आदि के नीचे गर्म वस्त्रो के अभावों मै जीवन व्यतीत करते है भरी सर्दी मै ठिथुर कर भरी ओस के बीच रातें बिताते है उनके लिए कल दिनांक 23.11,23 से हर रोज टीम सावधान इण्डिया 077 के पाँच गर्म वस्त्र संग्रहण केंद्र स्थापित किये गए है इस संग्रहण केंद्र,, भदावर हॉउस,मार्किनंडेश्वर महादेव मंदिर के पीछे,, सावधान सर्किल, सांखला रेलवे क्रासिंग के पास अनीश भाटी,, बागवान या सब्बीर रंगरेज़ की दुकान,, गंगानगर चौराहे पर राजेंद्र सिंह राजपुरोहित के डेरी बूथ तथा डूंगर कॉलेज,, नीलम ट्रेवल्स रोड़ से आगे श्री प्रशांत शर्मा के कैफे हाउस पर दान दाता लोग गर्म कपडे,, कोट, पेंट, गरम कंबल, रजाई, बच्चियों, बच्चों के गर्म वस्त्र, गरम शॉल, गरम जैकेट,, स्वेटर,, आदि आदि स्वेक्षा से भेंट कर सकते है ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने आग्रह किया की क्रप्या कटे, फ़टे उपयोग किये हुए या पुराने वस्त्र दान मै ना देने की कोशिश करें यथा संभव एक जोड़ी ही गर्म वस्त्र एक दान दाता दिल से दान करेगा तो हजारों लोग दिल से सच्चे ओर अच्छे जरुरत वाले गर्म वस्त्र वास्तविक रूप से ऊन गरीब लोगों के हाथों तक पहुँच जावे हमारे यही प्रयास रहते है कोई भी दान दाता टीम सावधान इण्डिया 077 के कंट्रोल रूम नंबर 9414368077 ठाकुर भदौरिया से तथा 9828471679 बजरंग सोनी से भी संपर्क कर सकते है जो लोग हमारे पांच संग्रह केंद्र तक गर्म वस्त्र नहीं पहुँचा सकते है हमारी टीम सहायता करने वाले के पास सुविधा जनक स्थान पर आकर भी वस्त्र लेने पहुंचने के भी प्रयास करेगी,,, इस पुनीत कार्य मै टीम के साथ बजरंग सोनी, मनोज सोनी, अनीस बागवान, सब्बीर रंगरेज़, महिला विंग से श्री मति संध्या द्विवेदी, श्री मति मधुबाला नायक,श्री मति गिरिजा सिंह, श्री मति श्यामा सिंह, सूरज सिंह भदौरिया, प्रशांत शर्मा, राजेंद्र सिंह राजपुरोहित, सरदार प्रदीप सिंह, चंद्र सिंह चौहान, चंद्र सिंह भदौरिया, शिवम् सिंह भदौरिया,, प्रेम सिंह राठौड़ (सेवा निवृत हवालदार राज, पुलिस )भंवर सिंह राठौड़, गोपाल बागेरिया, सतपाल अरोड़ा, सलीम भाटी,जाकिर खान,, आनंद सिंह भदौरिया, जगदीश सोनी, पवन सोनी, मांगी लाल सोनी, डॉक्टर रमेश ओझा, प्रेम मामनानी,, क्रांति सोनी, जीतेन्द्र सिंह सेंगर, हेमंत सोनी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |