[t4b-ticker]

श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका चुनाव की वार्डवार लॉटरी निकली, जाने कौनसे वार्ड में कौनसी सीट आई।

श्रीडूंगरगढ़। श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका बोर्ड का कार्यकाल अगस्त में पूर्ण होने के बाद अभी तक भले ही चुनाव की घोषणा अभी तक नहीं हुई है लेकिन मंगलवार को जिला कलेक्टर कार्यालय में वार्डों की लाटरी निकलने के बाद पालिका चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो गई है। कलेक्टर कार्यालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिती में लाटरी निकाली गई एवं जिले की नगरपालिका श्रीडूंगरगढ़, नोखा एवं देशनोक में कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा यह निर्धारित किया गया। आप भी जानें कि श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका में कौन सा वार्ड किस वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। श्रीडूंगरगढ़ में नए वार्ड परिसिमन के बाद 40 वार्ड गठीत किए गए है। इनमें से 4 वार्ड अनुसुचित जाती के लिए एवं 8 वार्ड ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में अनुसुचित जाति के लिए 1 (महिला), 2, 4, 7। ओबीसी के लिए 14, 17, 28, 31, 36, ओबीसी महिला के लिए 16, 40, 18, सामान्य वर्ग महिला के लिए 5, 9, 12, 24, 26, 29, 30, 32 और 37 आरक्षित किए गए है। बाकी रहे सभी वार्ड सामान्य रहेगें।

Join Whatsapp