सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘WAR 2’: पहले हाफ में ऋतिक-जूनियर NTR का दमदार एक्शन, क्लाइमैक्स में बड़ा सस्पेंस

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘WAR 2’: पहले हाफ में ऋतिक-जूनियर NTR का दमदार एक्शन, क्लाइमैक्स में बड़ा सस्पेंस

सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘WAR 2’: पहले हाफ में ऋतिक-जूनियर NTR का दमदार एक्शन, क्लाइमैक्स में बड़ा सस्पेंस

खुलासा न्यूज़। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इसमें ऋतिक अपने आइकॉनिक किरदार मेजर कबीर के साथ वापसी कर रहे हैं, वहीं जूनियर एनटीआर पहली बार YRF Spy Universe में कदम रख रहे हैं। एक्ट्रेस कियारा आडवाणी भी फिल्म में अहम लीड रोल में हैं।

कहानी की शुरुआत
फिल्म की शुरुआत कबीर (ऋतिक रोशन) की पावर-पैक एंट्री से होती है। पिछली फिल्म के एंड क्रेडिट सीन में दिखाए गए जापान के रहस्यमयी लोकेशन से कहानी आगे बढ़ती है। यहां एक बड़े जापानी बिजनेसमैन का 75वां जन्मदिन चल रहा है, जिसे मारने कबीर पहुंचता है। कटाना (जापानी तलवार) के साथ कबीर का लड़ाई वाला सीन किसी एनिमे-एक्शन फैन के लिए ट्रीट जैसा है और फिल्म का टोन सेट कर देता है।

कबीर बनाम कलि
कबीर पिछले दो साल से ‘कलि’ नाम के एक खतरनाक कार्टेल की तलाश में है और खुद भी उसकी दुनिया में उतर चुका है। उसे रोकने के लिए मेजर विक्रम (जूनियर एनटीआर) की एंट्री होती है। विक्रम के साथ है काव्या लूथरा (कियारा आडवाणी), जो मिशन में उसका साथ देती हैं।

फर्स्ट हाफ का असर
पहला हाफ हाई-ऑक्टेन एक्शन, शानदार कार चेज सीक्वेंसेज़ और दमदार डायलॉग्स से भरपूर है। ऋतिक का स्वैग और जूनियर एनटीआर की स्क्रीन प्रेजेंस टक्कर देती है, जिससे एक्शन-थ्रिल बढ़ जाता है। दोनों स्टार्स के एंट्री सीन और कॉम्बैट सीक्वेंसेज़ दर्शकों को सीट से हिलने नहीं देते।

अब देखने वाली बात होगी कि इंटरवल के बाद कहानी कौन-सा ट्विस्ट लेती है और क्लाइमैक्स में छुपा बड़ा सस्पेंस क्या है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |