Gold Silver

बिजली के तार चोरी के प्रकरण में वांछित चोरों को किया गिरफ्तार, तार को किया बरामद

खुलासा न्यूज, बीकानेर। बिजली के तार चोरी के प्रकरण में नापासर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वांछित चोरों को गिरफ्तार कर चोरी किये गये सम्पूर्ण बिजली के तारों को बरामद किया है। पुलिस के अनुसार 9 जनवरी को निमिष लखनपाल सहायक अभियन्ता (ग्रामीण) बीकानेर ने रिपोर्ट दी कि अज्ञात चोरों द्वारा 33 केवी लाईन जो कि फीडर 220 केवी बीकानेर एवं 33 केवी लाईन गुसाईसर 1 एवं नौरगंदेसर जीएसएस के मध्य से 33 केवी की विद्युत लाईन चोरी हो गई है। मुकदमा नम्बर 08/2025 धारा 136 विद्युत अधिनियम में दर्ज किया गया। अनुसंधान हैड कांस्टेबल किशनसिंह द्वारा किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह उप निरीक्षक के नेतृत्व में अभियुक्त प्रेमाराम नायक निवासी खारडा,मोहनराम नायक निवासी खारडा,लक्ष्मण राम नायक निवासी बादनु,राजुराम नायक निवासी बादनु को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर चोरी किये गये बिजली के तारों की शत प्रतिशत बरामदगी की।

Join Whatsapp 26