
हत्या के प्रकरण में वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार





बीकानेर। हत्या के प्रकरण में वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई छत्तरगढ़ पुलिस द्वारा की गई है। पुलिस ने हत्या के प्रकरण में वांछित 5000 के ईनामी आरोपी विचित्र सिंह पुत्र प्रितमसिंह जटसिख उम्र 55 साल निवासी चक 01 बीएसएम पुलिस थाना अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तारशुदा आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पुछताछ जारी । पुलिस के अनुसार रेंज आईजी व एसपी द्वारा चालये गये अभियान एरिया डॉमिनेशन के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामिण बीकानेर व वृताधिकारी वृत खाजूवाला के निकट सुपरविजन में हत्या के प्रकरण में करीब 11 माह से फऱार मुल्जिम विचित्र सिंह पुत्र प्रितमसिंह जटसिख को किया गया गिरफ्तार। आरोपी विचित्रसिंह व अन्य के साथ मिलकर अपने लड़के जगजीत सिंह की पत्नी गगनदीप कौर की अपने घर चक 01 बीएसएम अनूपगढ में गला घोंटकर हत्या की गई तथा गगनदीप कौर के शव को ठिकाने लगाने के लिए व साक्ष्य सबूत मिटाने के लिए गांव सत्तासर के पास मुख्य नहर की 600 आरडी के पास नहर में फैंक कर फरार हो गया था। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भजनलाल, नन्दराम सउनि, कृष्णलाल कानि, सजंय कुमार कानि., पारसराम कानि., मंगलसिंह डीआर कानि. शामिल थे।

