हत्या के प्रकरण में वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग राज्यों में काटी फरारी

हत्या के प्रकरण में वांछित ईनामी आरोपी गिरफ्तार, अलग-अलग राज्यों में काटी फरारी

खुलासा न्यूज बीकानेर। हत्या के प्रकरण में वांछित ईनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीएसटी टीम द्वारा की गई है। पुलिस के अनुसार 03 जुलाई 2024 को परिवादी सदाम व मृतक शाहरूख व परिवार के अन्य सदस्य शोभासर बारात में शामिल होकर वापस बीकानेर लौट रहे थे रास्ते में अपराधियो ने परिवादी की गाड़ी को टक्कर मारी एवं उन गाडिय़ों में 20-30 व्यक्ति उतरे जिनमें से सिकंदर, साजिद, सीताराम, प्रकाश ने अपने हाथों में ली हुई पिस्तोल परिवादी से जान से मारने के लिए फायर किया और मारने की नियत से परिवादी एवं उसके भाई पर हमला कर दिया। इस हमले मे परिवादी के भाई शाहरूख की मौत हो की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज हुआ।

टीम का कार्य व भूमिका
पुलिस थाना बीछवाल में दर्ज हत्या के प्रकरण में कावेन्द्र सिंह सागर आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये हत्या में वांछित अपराधियो को गिरफतार करने के निर्देश दिए। जिस पर सौरभ तिवाड़ी आरपीएस अति0 पुलिस अधीक्षक शहर, विशाल जांगीड़ आईपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त सदर के निकट सुपरविजन में आरोपियो की गिरफतारी करने बाबत गोविन्द सिंह थानाधिकारी पुलिस थाना बीछवाल, दीपक यादव स.उ.नि. साईबर सैल मय टीम की टीम का गठन किया गया। तथा प्रकरण हाजा में पुलिस अधीक्षक बीकानेर द्वारा आरोपीगण की गिरफतारी हेतु ईनाम जारी किये गये थे जिनमें आरोपी प्रकाश चांगरा पुत्र लालचंद चागरा जाति वाल्मिकी निवासी हरिजन बस्ती बड़ी गुवाड. जीना रोड पीएस कोटगेट बीकानेर पर 10000/ रूपये के ईनाम की घोषणा की गई थी। उक्त टीम ने पिछले कई दिनों से लगातार प्रयास करते हुये कडी से कडी जोडते हुये मुल्जिम से जुडे हुये लोगों व संदिग्ध स्थानों पर लगातार निगरानी रखी गयी। साईबर सैल ने मुल्जिम प्रकाश चांगरा से जुडी संदिग्ध गतिविधियों पर प्रतिदिन मॉनिटरींग करते पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचनाओं व तकनिकी विश्लेषण करते हुये। मुल्जिम प्रकाश चांगरा की विश्वसनीय आसूचना प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस टीम ने नागौर से अपराधी को दस्तयाब किया गया। हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार होकर मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश व पंजाब में फरारी काटी तथा आरोपी ने प्रकरण के अलावा पुलिस थाना कोटगेट में 03 गिरफ्तारी वारंटों में वांछित था। आरोपी से गहनता से अनुसंधान जारी है।

 

कार्यवाही करने वाली टीम
गोविन्द सिंह पुनि. थानाधिकारी बीछवाल, रामकरण सउनि डीएसटी, दीपक यादव सउनि, दिलीप सिंह सउनि, महावीर हैडकानि, श्रीराम कानि, लखविन्द्र कानि, सुर्यप्रकाश कानि., रामनिवास कानि.

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |