Gold Silver

तिलक नगर में हुई फायरिंग की घटना में वांछित आरोपी हथियार सहित गिरफ्तार, दो मामले में पूर्व है दर्ज

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के तिलक नगर में हुई फायरिंग प्रकरण में वांछित आरोपी को हथियार सहित गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से एक पिस्टल बरामद की है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर स्थित खेतेश्वर बस्ती मंदिर के पास रहने वाले 21 वर्षीय सवाई सिंह राजपुरोहित पुत्र जगदीश सिंह को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी व हत्या का प्रयास के दो मामले दर्ज है और हाल ही में तिलक नगर में हुई फायरिंग घटना में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाधिकारी महावीर प्रसाद, एएसआई नैनूसिंह, हैड कांस्टेबल कानदान, महावीर, दीपक यादव, दिलीप सिंह, कांस्टेबल पूनमचंद, अशोक, हनुमान, हरफूलसिंह शामिल थे।

Join Whatsapp 26