आगजनी की घटना के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार

आगजनी की घटना के प्रकरण में वांछित आरोपी गिरफ्तार

खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आगजनी की घटना में कार्रवाई करते हुए वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 20 दिसंबर 2024 को धर्मपाल पुत्र बनवारीलाल जाति बिश्नोई उम्र 30 वर्ष निवासी जयसिंहदेसर मगरा ने एक रिपोर्ट पेश की। जिसमें बताया कि 19 दिसंबर 2024 को रात्रि में 10:16 बजे पर मेरे पास सुभाष का फोन आया । सुभाष और उसके साथी अनिल दोनों ने मिलकर बोला कि तू दुकान पर आ और हमे शराब के लिए पैसे दे अगर नहीं दिया तो तेरी दुकान जला देगे व जान से मार देगें। रात में करीबन 2:00 बजे मेरी दुकान में पैट्रोल डाल कर सुभाष व अनिल ने मिलकर आग लगा दी। जिससे दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया। जिसमें सामान डी फ्रीज, सिंगल डोर फ्रीज, प्रिंटर, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा, इलेक्टोनिक कांटा, दुकान का फर्नीचर, व परचून का सामान, सब्जी बैंक खाते की डायरी, स्विफ्ट गाड़ी के कागजात, दुकान की उधारी की बही खाता की डायरी व नगदी 50000 रुपये जल कर राख हो गए। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान गंगाराम एचसी को सुपुर्द किया गया। उच्चाधिकारियों के निर्देशन व सुपरविजन में थानाधिकारी रामकेश मीणा मय टीम नें आगजनी के प्रकरण में पीएस पांचू में वांछित आरोपी सुभाष पुत्र मदनलाल जाति बिश्नोई उम्र 20 साल निवासी जयसिंहदेसर मगरा पुलिस थाना पांचु जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान जारी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |