
एक साल से फरार वांछित आरोपी गिरफ्तार, सीकर से पकड़ लाई पुलिस






– एक साल से फरार वांछित आरोपी राजुसिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह गिरफ्तार
– बेरासर गांव में 21 अप्रैल 2022 को स्प्रीट व शराब बनाने की सामग्री जब्त कर दर्ज किया था मुकदमा
– उक्त मुकदमे में आरोपी द्वारा शराब बनाने की सामग्री को किया सप्लाई
– आरोपी को सीकर से किया दस्तयाब
– आरोपी नोखा के प्रकरण में भी वांछित
खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिले की जसरासर पुलिस ने एक साल से फरार वांछित आरोपी राजुसिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 21 अप्रैल 2022 को भंवरदान सउनि पीएस जसरासर ने तत्कालीन थानाधिकारी देवीलाल उनि के निर्देशन में ग्राम बेरासर की रोही में मुकेश उर्फ मुकनाराम पुत्र रामकिशन जाति जाट निवासी बेरासर के खेत में मुखबीर की सूचना से 300 लीटर स्प्रिट व अवैध शराब बनाने के संसाधन पव्वे पेंकिंग मशीन, लेबल, खाली पव्वे, ढक्कन, प्लास्टिक की टंकी, खाली जरिकन आदि सामग्री जब्त कर प्रकरण दर्ज कर तत्कालीन थानाधिकारी देवीलाल द्वारा अनुसंधान किया गया। प्रकरण दर्ज होने पर तत्कालीन थानाधिकारी देवीलाल उनि ने प्रकरण में अनुसंधान कर अवैध शराब बनाने के कारोबार में शामिल अभियुक्त थाना क्षेत्र के एचएस मुकेश उर्फ मुकनाराम पुत्र रामकिशन जाट निवासी बेरासर, देवीलाल पुत्र रामकिशन जाट निवासी बेरासर, अशोक थालोड पुत्र भजनलाल जाति बिश्नोई निवासी मुकाम, महेन्द्र सिंह खिंचयासर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया व शराब बनाने की सामग्री सप्लायर को नामजद किया जाकर तलाश की गई।
अब पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ अभियान ऑपरेशन क्लीन के तहत थानाधिकारी जगदीश प्रसाद ने टीम गठित कर अवैध शराब बनाने की सामग्री के सप्लायर राजू सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह पुत्र गुलाब सिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी सिहोट छोटी पीएस सदर जिला सीकर को सीकर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया गया, आरोपी पुलिस थाना नोखा में भी वांछित है। अभियुक्त राजू सिंह उर्फ राजेन्द्र सिंह से गहनता से अनुसंधान जारी है।


