
पांच माह पहले छात्रावासों के हुए वॉक इन इंटरव्यू, परिणाम जारी होने का इंतजार






बीकानेर. आश्रम छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षक व अन्य पदों पर अभ्यर्थी पिछले पांच माह से परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे है। 12 नवंबर को इन पदों पर वॉक इन इंटरव्यू हुए थे। लेकिन इन इंटरव्यू के परिणाम जारी नहीं होने से अभ्यर्थी काफी परेशान है। राजस्थान शिक्षक संघ के नरेन्द्र सिंह ने बताया कि जनजाति विभाग,उदयपुर को जनजाति आयुक्त को पत्र भेजा। पत्र में आश्रम छात्रावासों के लिए नवंबर 2021 में आयोजित वॉक इन इंटरव्यू का परिणाम जारी करवाने की मांग की है। नरेन्द्रसिंह ने बताया कि आश्रम छात्रावासों में छात्रावास अधीक्षक व अन्य पदों पर नवंबर 2021 विज्ञप्ति जारी की गई थी एवं 12 नवंबर को वॉक.इन.इंटव्यू आयोजित किए गए थे। जिसका परिणाम 5 माह बीत जाने के उपरांत भी जारी नहीं किया गया। इस मामले को संज्ञान में लेकर परिणाम जारी करवाने का श्रम करें।


