इस तारीख तक बकाया किश्तों पर ब्याज माफी की छूट

इस तारीख तक बकाया किश्तों पर ब्याज माफी की छूट

पटवारी, भू-अभिलेख निरीक्षकों को लक्ष्य अनुसार वसूली के निर्देश
खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले की उपनिवेशन तहसील गजनेर राज्य सरकार द्वारा इंगांन.परियोजना उपनिवेशन क्षेत्र समस्त परियोजनाओं के काश्तकारों (सभी श्रेणी के आवंटियो यथा सामान्य आवंटन, विशेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को कृषि भूमि आवंटन के पेटे 31 दिसम्बर 20 तक की समस्त बकाया किश्तें 31 दिसम्बर तक एकमुश्त जमा कराये जाने पर देय ब्याज में 50 प्रतिशत एवं शेष आगामी समस्त किश्तें भी 31 दिसम्बर 20 तक एकमुश्त जमा क राये जाने पर देय ब्याज में शत-प्रतिशत छूट प्रदान करने की सुविधा 31/12/2020 तक दी गयी है। नायब तहसीलदार एवं प्रभारी शिवप्रसाद शर्मा के अनुसार तहसील कार्यालय द्वारा समस्त बाकीदारों को निर्धारित अवधि में राशि जमा करवाने एवं ब्याज माफी की छूट का लाभ उठाने हेतु पटवार मण्ड़लवार कार्य-योजना का निर्धारण कर पटवारीगणों को ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार तथा निर्धारित अवधि में राशि जमा करवाने हेतु प्रोत्साहित करने एवं भू-अभिलेख निरीक्षकों को पटवारीगणों के कार्य की मॉनीटरिंग कर साप्ताहिक प्रगति सूचना प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |