
मोर्चरी में रखे तीन अज्ञात शवों के परिजनों का इंतजार, नहीं हो पाई शिनाख्त







खुलासा न्यूज, बीकानेर। पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे तीन अज्ञात व्यक्तियों के शिव की शिनाख्त नहीं हो पायी है। पुलिस इनके शिनाख्त सहित परिजनों के इंतजार कर रही है। असहाय सेवा संस्थान के राजकुमार खडग़ावत ने बताया कि तीन अज्ञात व्यक्तियों के शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखे हुए है, जिनकी न तो शिनाख्त हो पायी है और न ही इनके परिजन आए। तीनों की अलग-अलग दुघटनाओं की चपेट में आने से मौत हो गई। जिसमें एक की संदिग्ध व दो की ट्रेन की चपेट में आने से मौत होना बताया जा रहा है। तीनों के परिजनों का पता नहीं चल पाया है। तीनों मृतकों के अंतिम संस्कार हेतु नियमानुसार परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के नहीं मिलने पर आगामी दिनों में नियमानुसार अंतिम संस्कार करवाया जाएगा। खुलासा न्यूज अपने पाठकों से अपील कर रहा है कि इस खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि इनके परिजनों तक यह खबर पहुंचे।


