
बीकानेर में यूआईटी अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार, मंत्री कल्ला और झंवर की मुलाकात से गरमाई सियासत







खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज रानीतिक नियुक्तियों की दूसरी सूची जारी हुई है। जल्द ही बीकानेर में यूआईटी अध्यक्ष की नियुक्ति होने की संभावना है। यूआईटी अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार है। इस बीच शिक्षा मंत्री बी.डी.कल्ला और केएल झंवर की मुलाकात से सियासत गरमा गई है। सियासी गलियारों में गपशप हो रही है। हालांकि मंत्री कैम्प ने इसे सामान्य मुलाकात बताया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंत्री डॉ.बी.डी.कल्ला नोखा पहुंचे। यहां झंवर पेट्रोल पंप पर पूर्व संसदीय सचिव केएल झंवर और नोखा नगर पालिका अध्यक्ष नारायण झंवर की मुलाकात चर्चा में है।


