नियुक्तियों का इंतजार होगा खत्म, पंचायत चुनावों के बाद शुरू होगी तैनाती

नियुक्तियों का इंतजार होगा खत्म, पंचायत चुनावों के बाद शुरू होगी तैनाती

खुलासा न्यूज,बीकानेर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी में नियुक्तियों का इंतजार कर रहे कांग्रेसी नेताओं का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। पंचायत चुनावों के खत्म होते ही संगठन में नियुक्तियां शुरू कर दी जाएगी। नई नियुक्तियों की शुरुआत प्रदेश स्तर की तैनातियों से होगी। इसके बाद जिला संगठनों के पदों को भरा जाएगा।सूत्रों के अनुसार निकाय चुनावों में अल्पसंख्यक वर्ग की नाराजगी को भांपते हुए प्रदेश कांग्रेस से लेकर जिला संगठनों में मुस्लिम चेहरों को जिम्मेदारी देने की तैयारी की जा रही है।
विधानसभा उपचुनावों की तैयारी
संगठन में नियुक्तियों को लेकर कांग्रेस में अचानक सक्रियता के पीछे बड़ी वजह आने वाले उपचुनाव हैं। प्रदेश में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा उपचुनाव होने हैं। नवंबर में ही कांग्रेस देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव व उपचुनावों में करारी शिकस्त झेल चुकी है। इसके पीछे की बड़ी वजह जमीन पर संगठन की गैरमौजूदगी को बताया गया। इसलिए विधानसभा उपचुनावों में उतरने से पहले कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं को पूरी तरह एक्टिव करना चाहती है।
पांच महीने से है संगठन खाली
सचिन पायलट और उनके समर्थकों को संगठन से हटाने के बाद कांग्रेस में बीकानेर जिला कार्यकारिणियां भी भंग कर दी गई थीं। इस घटनाक्रम को बीते 5 महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है। लेकिन अब तक जिला कांग्रेस में संगठन की नियुक्तियां नहीं की जा सकी हैं।इस दौरान प्रदेश में पंच-सरपंचों से लेकर नगर निगम के चुनाव भी लड़े गए और अब नगर पालिकाओं के चुनाव हो रहे हैं। लेकिन ये सभी चुनाव कांग्रेस ने संगठन की ताकत के बिना ही लड़े। संगठन में नियुक्तियां नहीं होने की वजह से कांग्रेस के एक बड़े वर्ग में बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही है।
विधायकों की नाराजगी की वजह से गहलोत सरकार पहले ही संकट का सामना कर चुकी है। अब फिर से कई विधायकों के विवादित बयान सरकार के लिए परेशानी पैदा कर रहे हैं। इसका फीडबैक नए प्रदेश प्रभारी अजय माकन के जरिए आलाकमान तक पहुंच चुका है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |