
इंतजार खत्म: बारिश का दौर शुरू , अगले 48 घंटे में राजस्थान प्रवेश करेगा मानसून, भारी बारिश का अलर्ट






खुलासा न्यूज़ । तेज गर्मी और उमस से परेशान लोगों का बारिश होने का इंतजार आज खत्म हो गया। दक्षिण राजस्थान के उदयपुर और कोटा संभाग के जिलों में आज बारिश का दौर शुरू हो गया। उदयपुर, सिरोही, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ जिलों में आज दोपहर बाद बारिश शुरू हो गई। मौसम केन्द्र की भविष्यवाणी देखे तो अगले 48 घंटे के दौरान राजस्थान की सीमा में मानसनू प्रवेश कर जाएगा।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक उदयपुर में आज दोपहर से मौसम में बदलाव देखने को मिला और बारिश शुरू हो गई। मौसम केन्द्र ने उदयपुर शहर में दोपहर में 14MM से ज्यादा बारिश दर्ज की। इसी तरह झालावाड़, सिरोही बेल्ट में भी दोपहर बाद बारिश होने से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी से आ रही पूर्वी हवाओं से मानसून की आगे बढ़ने की स्पीड बढ़ी है और जल्द ही राजस्थान में मानसून की एंट्री होगी। वर्तमान में मानसून की उत्तर-पश्चिमी सीमा राजस्थान की सीमा राजस्थान की सीमा के नजदीक से होकर गुजर रही है। संभावना है कि अगले 48 घंटे के दौरान मानसून डूंगरपुर, बांसवाड़ा और झालावाड़ से राजस्थान में एंट्री कर सकता है।


