
वाहिद वरिष्ठ उपाध्यक्ष,रंगा महासचिव नियुक्त



बीकानेर। दी नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की जिला शाखा के अध्यक्ष विक्रम सिंह ने संगठन की कार्यकारिणी का गठन करते हुए मोहनलाल जाट को प्रधान संरक्षक,अब्दुल वाहिद को वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल पठान को उपाध्यक्ष,बृजप्रकाश रंगा को महासचिव,श्रीमति भारती वैष्णव को वरिष्ठ सचिव,हरदेव गुप्ता को संगठन सचिव,खेमाराम लोयल को सहसचिव,सुरेन्द्र सिंह परिहार को कोषाध्क्ष व अरविन्द धवल को प्रवक्ता बनाया गया है।




