
मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरे, चार घंटे से बंद है ट्रैक, इतनी ट्रेनें कैंसिल






जयपुर। जयपुर-फुलेरा रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इसके चलते जयपुर से फुलेरा, अजमेर, जोधपुर रूट पर जाने वाली 7 गाड़ियों को रद्द कर दिया है। इसमें से जयपुर से सूरतगढ़ जाने वाली गाड़ी जयपुर जंक्शन से रवाना होने के बाद उसे कनकपुरा स्टेशन पर ही रोक दिया और वहां से ट्रेन का आगे का संचालन रद्द कर दिया। वहीं, कुछ ट्रेनों का संचालन देरी से किया गया। ये घटना जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई है। डि-रेल हुई मालगाड़ी को वापस पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है। रेलवे सूत्रों के मुताबिक घटना आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे की है। जब जयपुर से फुलेरा की तरफ जा रही एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। ये मालगाड़ी खाली थी इस पर कोई भी कंटेनर या डिब्बा मौजूद नहीं था। जोबनेर में आसलपुर स्टेशन पर हुई, इस घटना के बाद इस रूट से गुजरने वाली 7 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। जयपुर जंक्शन पर ट्रेने लेट होने से अजमेर, जोधपुर, किशनगढ़, फुलेरा की रूटिन की यात्रा करने वाले पैसेंजर्स को परेशानी हुई। सूचना के बाद रेलवे की इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हो गई। अभी टीम की ओर से ट्रेन को वापस पटरी पर लाकर और ट्रैक की सेफ्टी चैक करने के बाद उसे संचालन के लिए शुरू किया जाएगा।


