व्यास प्रथम, छंगाणी द्वितीय स्थान पर विष्णु रुप में पहुंचें मोहता चौक, समिति ने किया सम्मान, देखे वीडियों

व्यास प्रथम, छंगाणी द्वितीय स्थान पर विष्णु रुप में पहुंचें मोहता चौक, समिति ने किया सम्मान, देखे वीडियों

श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा स्पेशल
बीकानेर। श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामुहिक सावा व्यवस्था समिति द्वारा विष्णु रूपी प्रथम – द्वितीय तृतीय को मोहता चौक में मुख्य मंच से सम्मान किया गया। 1965 में बनी स्व. शंकर लाल जी हर्ष के द्वारा बनी समिति के द्वारा
प्रथम यागवेन्द्र व्यास 11000, द्वितीय नागेन्द्र छंगाणी 7100, तृतीय 5100 रुपये का नगद पुरुस्कार एवं स्मृति चिन्ह सहित राष्ट्रीय पुष्करणा यूथ सामाजिक संस्थान के द्वारा में स्व.- राज तिलक जोशी की स्मृति शानदार राज अलकरण – याद‌गार पल अवार्ड देकर सम्मान किया गया। प्रवक्त ा दिलीप जोशी।समिति सचिव एवं ने बताया कि इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ हर्ष, सरेक्षक मण्डल के पुजारी बाबा, जेठानन्द व्यास (विधायक पश्चिम), शकर पुरोहित, के-पी. बिस्सा, शिवकुमार रंगा, बलदेव व्यास, एस. एन. आचार्य, एडवोकेट एस.एल हर्ष, सहित भरत पुरोहित, एन. डी. रंगा, सुरेन्द्र व्यास, रूपकिशोर काल, डॉ. एस. एन. हर्ष, श्रीमती बसंती हर्ष की उपस्थिति मे पुरस्काकर प्रदान किये गये। व्यवस्थाओं में सहयोग पर कई कार्यकर्ताओ को भी मंच से सम्मान किया गया। वहीं बारह गुवाड़ में में प्रथम नगेन्द्र व्यास व संजय छंगाणी पहुंचे।

RAJESH CHHANGANI

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |