
एमएलए बनते ही व्यास एक्टिव,देखें नाले के हाल,जल्द होगा समाधान,देखें वीडियो






खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधानसभा से विधायक बनते ही जेठानंद व्यास खासे एक्टिव देखे जा रहे हैं। लगातार तीसरे दिन भी व्यास आमजन के बीच दिखाई दिए। व्यास आज धर्मनगर द्वारा पहुंचे। जहां पर पुष्करणा स्टेडियम के पास से गुजरने वाले नाले की समस्या को देखा। इस दौरान व्यास ने आमजन से कहा कि जल्द ही पूरी प्लानिंग के साथ इस नाले का स्थाई समाधान होगा। व्यास ने कहा कि जनता ने मुझे काम करने के लिए चुना है तो में आपके साथ हमेशा रहूंग। बता दे कि बीते दो दिन भी व्यास बृज भा द्वार के नाले को लेकर भी एक्टिव दिखाई दिए थे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |