Gold Silver

जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की सख्ताई के चलते जिले में शांतिपूर्वक हुआ मतदान, दोनों अधिकारी बधाई के पात्र

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की सख्ताई व अलर्टता के चलते जिले में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक मतदान सम्पन्न हुआ। चुनाव से पहले प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने इस प्रकार की व्यवस्था कर दी, जिससे कहीं किसी को मौका ही नहीं मिला, जिससे माहौल खराब हो या स्थिति बिगड़े। जिला निर्वाचन अधिकारी भगवती प्रसाद दिनभर मॉनिटरिंग करते रहे और जहां पर भी कोई गड़बड़ी या लापरवाही की सूचना प्राप्त हुई वहां सख्ताई के साथ कार्रवाई हुई। इसी तरह पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम अपनी फौज के साथ पूरे दिन फील्ड में लगी रही। संवेदनशील बूथों पर इनकी विशेष नजर रही, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो जाए और जहां छुटपुट विवाद हुआ, वहां पुलिस ने समझाईश के साथ सुलझा कर शांतिपूर्वक मतदान करवाया। हालांकि कोलायत में बाहरी लोग चुनावी माहौल बिगाडऩे की फिराक में घूम रहे थे, जिसकी सूचना मिलते ही एसपी स्वयं मैदान में उतरकर अपनी टीम के साथ इनकी तलाश में जुट गई और करीब 26 लोगों को पकड़ भी लिया। जिनके कब्जे से पांच वाहन भी जब्त किये। पुलिस की इस कार्रवाई पूरे जिले में यह संदेश गया कि किसी ने अगर महौल बिगाडऩे का प्रयास किया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। इसी तरह, जिला निर्वाचन अधिकारी ने कंट्रोल रूप में बैठकर पल-पल की अपडेट प्राप्त की। जिनको जो ड्यूटी दे रखी थी उस पर निगरानी रखे हुए थे। बार-बार टेलीफोन के जरिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए नजर आए। इस तरह गुड प्लान के तहत इन अधिकारियों ने मोर्चा संभाला, तभी यह संभव हो पाया कि जिले में छुटपुट घटनाओं को छोड़कर कहीं इस प्रकार का विवाद नहीं हुआ, जिससे क्षेत्र में अशांति फैले। इस तरह शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन बधाई के पात्र है।

Join Whatsapp 26