राजस्थान में वोटिंग समय निर्धारित, जानें कितने बजे से शुरू होकर खत्म होगी वोटिंग

राजस्थान में वोटिंग समय निर्धारित, जानें कितने बजे से शुरू होकर खत्म होगी वोटिंग

खुलासा न्यूज नेटवर्क। राजस्थान में इस बार वोटिंग के लिए निर्वाचन आयोग ने 11 घंटे का समय निर्धारित किया है। ये पहला मौका होगा, जब इतने लम्बे समय तक वोटिंग के लिए समय दिया गया है। 25 नवंबर को होने वाली वोटिंग के लिए आयोग ने सुबह 7 बजे से 6 बजे तक वोटिंग करवाई जाएगी।

केन्द्रीय निर्वाचन आयोग ने आज आदेश जारी किया है। इस आदेश में राजस्थान में पोलिंग का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया है। इससे पहले साल 2018 और साल 2013 में हुए चुनावों में मतदान का समय सुबह 8 बजे शाम 5 बजे तक रहा था। चुनाव आयोग के इस निर्णय से वोटिंग प्रतिशत भी इजाफा हो सकता है।

51 हजार से ज्यादा पोलिंग स्टेशन बनाए

राजस्थान में 200 विधानसभा सीटों पर चुनाव के लिए 51 हजार 756 पोलिंग बूथ बनाए है। हर बूथ पर अधिकतम 1450 मतदाता है। वोटिंग में लगने वाले समय को देखते हुए चुनाव आयोग ने इस बार राजस्थान और मध्य प्रदेश में वोटिंग के समय में इजाफा किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |