
बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न, इतने वोट हुए पोल, देखे खबर
















बार एसोसिएशन चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया सम्पन्न, इतने वोट हुए पोल, देखे खबर
खुलासा न्यूज। बार एसोसिएशन चुनाव वर्ष 2024-25 के लिये अध्यक्ष पद के लिए आज वोटिंग प्रक्रिया पूर्ण हुई। सुबह से दो चरणों में मतदान सम्पन हुआ। शाम पांच बजे तक कुल 1857 अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। कुल 2073 मत में से 1857 पोलिंग हुए।
चुनाव के लिये गठित कमेटी द्वारा पुराना बार रूम,कचहरी परिसर में चुनाव की समस्त तैयारियां एवं व्यवस्थाएं की गई थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी एड अविनाश चन्द्र व्यास ने बताया कि मतदान प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1.00 बजे तक व दोपहर 1.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक हुआ।
ये हैं उम्मीदवार
अधिवक्ता विवेक शर्मा,लक्ष्मीकांत रंगा, जितेन्द्र सिंह शेखावत, वेणुराज गोपाल पुरोहित, पूनम चंद सिंहमार, मुबारक अली, बजरंग छींपा ये उम्मीदवार मैदान में है।


