
12 दिसंबर को 4 जिलों में मतदान, नहीं आएगी कांग्रेस की जयपुर रैली में भीड़






जयपुर। 12 दिसंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में प्रस्तावित कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में भीड़ को जुटाने को लेकर कांग्रेस के सभी मंत्रियों-विधायकों और पार्टी के अग्रिम संगठनों को भी अलग-अलग टारगेट दे दिया है। राष्ट्रव्यापी रैली में जहां राजस्थान सहित देश भर से लोगों को जयपुर लाया जाएगा तो वहीं प्रदेश के 4 जिले ऐसे भी हैं जहां से रैली में भीड़ लाना संभव नहीं है। दरअसल इसकी वजह यह है कि 12 दिसंबर को जहां जयपुर में राष्ट्रव्यापी रैली होनी है तो वहीं बारां, कोटा, श्रीगंगानगर और करौली जिले में पंचायत और जिला परिषद चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है। ऐसे में इन जिलों से कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में भीड़ नहीं जुट पाएगी। बड़ी बात तो यह भी है कि कांग्रेस के भी अधिकांश कार्यकर्ता और नेता भी पंचाय़त और जिला परिषद पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं ऐसे में उनका भी रैली में आना संभव नहीं है।
इधर इन चार जिलों कोटा, बारां, करौली और श्रीगंगानगर जिले में हो रहे पंचायत और जिला परिषद चुनाव के बीच जयपुर में में प्रस्तावित कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली में भीड़ जुटाने की चुनौती इन जिलों के प्रभारी मंत्रियों के सामने भी हैं चूंकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रभारी मंत्रियों को हर जिले से 5-5 हजार की भीड़ का टारगेट दिया है। ऐसे में इन जिलों के प्रभारी मंत्री के सामने चुनौती यह है कि पंचायत चुनाव के मतदान के चलते इन जिलों से कैसे भीड़ लेकर जाएं?
प्रभारी मंत्रियों ने ली रैली की तैयारियों को लेकर बैठक
इससे पहले पंचायतों जिला परिषद चुनाव वाले जिलों में पहुंचे प्रभारी मंत्रियों ने शनिवार को अपने अपने प्रभार वाले जिलों में जाकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली। कोटा के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा, बारां के प्रभारी मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, करौली के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना और श्रीगंगानगर के प्रभारी मंत्री गोविंद राम मेघवाल ने बैठक ली।
गौरतलब है कि 12 दिसंबर को जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की राष्ट्रव्यापी रैली प्रस्तावित है तो 4 जिलों में पंचायतों जिला परिषद चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन 4 जिलों को छोडक़र अब अन्य जिलों से भीड़ जुटाने का टारगेट रखा गया है।


