
बिहार:18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग, दरभंगा में एक लाख कैश के साथ पकड़ा गया युवक





बिहार:18 जिलों की 121 विधानसभा में वोटिंग, दरभंगा में एक लाख कैश के साथ पकड़ा गया युवक
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले फेज के लिए वोटिंग जारी है। 18 जिलों की 121 सीटों पर शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसमें 104 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि 17 सीटों पर त्रिकोणीय लड़ाई है। बिहार की 243 सीटों पर 2 फेज में चुनाव हो रहे हैं। 14 नंवबर को नतीजे आएंगे। दानापुर के बूथ नंबर 196 में ईवीएम खराब होने से वोटिंग में रुकावट आई है। इधर, दरभंगा में देर रात एक लाख कैश के साथ एक युवक पकड़ा गया। पहले फेज में 1314 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.75 करोड़ वोटर्स करेंगे। वोटिंग के लिए 45,341 बूथ बनाए गए हैं। पहले फेज में 10 हॉट सीटें हैं। जिसमें तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, अनंत सिंह समेत कई बड़े चेहरों की साख दांव पर है।
2 डिप्टी सीएम समेत 18 मंत्रियों की साख दांव पर है। सुरक्षा के लिहाज से पोलिंग बूथों पर 4 लाख से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। पहले चरण में कुल 1314 उम्मीदवार हैं। NDA की ओर से जदयू ने 57, भाजपा ने 48, LJP R ने 13, उपेंद्र कुशवाहा की RLM ने 2 और जीतन राम मांझी की हम ने 1 सीट पर प्रत्याशी उतारे हैं। वहीं, महागठबंधन की तरफ से राजद ने 72, कांग्रेस ने 24, CPI ML ने 14, VIP और CPI ने 6-6 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। CPM ने 3, आईपी गुप्ता की IPP ने दो सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं। 6 सीटों पर फ्रेंडली फाइट है।




