बार अध्यक्ष के लिये मतदान सम्पन्न,इतने पड़े वोट

बार अध्यक्ष के लिये मतदान सम्पन्न,इतने पड़े वोट

बीकानेर। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद चुनाव के लिये मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। चुनाव अधिकारी एड अविनाशचंद्र व्यास ने बताया कि कुल 1725 मतदाताओं में से 1440 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान के दौरान अधिवक्ताओं में खासा उत्साह रहा। दिनभर कोर्ट परिसर में चहल-पहल रही। जिन अधिवक्ताओं का मतदाता सूची में नाम नहीं था, वे भी चुनाव में सक्रिय नजर आए। इस मौके पर वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं के साथ महिला अधिवक्ताओं में भी चुनाव को लेकर खासा उत्साह था। जानकारी में रहे कि इस बार जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद के लिये वरिष्ठ अधिकवक्ता बिहारी सिंह राठौड़,अजय कुमार पुरोहित और विवेक शर्मा के बीच त्रिकोणिय मुकाबला हो रहा है। जीत के लिये तीनों उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने अपनी समूची ताकत झोंक दी। मतदान के दौरान अधिवक्ताओं में इस बात को लेकर दिनभर चर्चा रही कि नये अध्यक्ष के रूप में अबकी बार एसोसिएशन की बागड़ोर किसके हाथ में रहेगी। सुबह से मतदान के दौरान अधिवक्ता अपने समर्थित प्रत्याशी की जीत के दावे करते रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |