बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म, ईवीएम में कैद हुआ प्रत्याशियों का भाग्य

खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर जिले की सात विधानसभा सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। शाम 5 बजे तक आए आंकड़ों के अनुसार जिले में 66.56 मतदान हुआ। दोपहर 1 बजे तक 39.39 फीसदी, 3 बजे तक 54.24 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा वोटिंग कोलायत में 71.31 प्रतिशत हुई है। सबसे कम मतदान लूणकरनसर में 60.80 प्रतिशत हुआ है। हालांकि अभी अंतिम वोटिंग प्रतिशत आना बाकी है। वहीं सभी प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैदा हो चुका है जो कि तीन दिसंबर को खुलकर सामने आएगा। जिले की सात विधानसभा सीटों पर 76 उम्मीदवार आमने-सामने हैं। नोखा और डूंगरगढ़ में 14-14 उम्मीदवार और कोलायत में सबसे कम 6 प्रत्याशी रहें। इस बार जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास किया था।

 

चुनाव अपडेट्स

बीकानेर पश्चिम – इस सीट पर 10 उम्मीदवार आमने-सामने है। अपनी सरकार चुनने के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटर बूथों पर पहुंच गए थे। भाजपा-कांग्रेस दोनों ही दलों के प्रत्याशियों के समर्थक सुबह से ही सक्रिय थे। इस बार मतदाताओं में भी उत्साह नजर आया। यहां के विधानसभा क्षेत्र के आचार्य श्रीराम स्कूल के बूथ पर मोबाइल को लेकर पुलिस और मतदाताओं के बीच झड़प हो गई थी।

बीकानेर पूर्व – पोलिंग बूथों पर अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए बूथों पर शाम 6 बजे तक वोट डाले गए। इस सीट पर भाजपा की सिद्धी कुमारी के सामने कांग्रेस के यशपाल रहें।

श्रीडूंगरगढ़ – मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ। सुबह से ही बूथों पर वोटरों का आना शुरू हो गया था। इस सीट पर कुल 14 उम्मीदवार मैदान में रहें।

खालूवाला – वोट देने के लिए समय से पहले ??मतदाता पोलिंग बूथ पर कतार में लग गए थे। सुबह बुजुर्गों के साथ-साथ युवा भी बड़ी संख्या में मतदान केंद्रों पर पहुंचे थे।

कोलायत – ठंड के बावजूद सुबह वोट डालने के लिए पहुंच गए थे। लोगों ने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

लूणकरणसर – इस बार नए मतदाताओं में भी खासा उत्साह देखा गया। बूथों पर दिनभर पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

नोखा – सुबह यहां पोलिंग बूथ पर कम लोग ही पहुंचे थे। दिन चढऩे के साथ-साथ वोटर्स की संख्या भी बढ़ी थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |