Gold Silver

अवादा फाउंडेशन के तत्वावधान में मतदाताओं को किया जागरूक

 

बीकानेर। प्रदेशभर में 25 नवम्बर को विधानसभा चुनाव होने तय हुए हैं, इसको लेकर विभिन्न संस्थाएं पिछले काफी वक्त से चुनाव के अंदर मतदान यानी कि वोट करने को लेकर जनता को जागरूक करने का काम कर रही है।

अवादा फॉउंडेशन ने गत 10 दिसम्बर से लेकर 24 दिसम्बर तक 14 दिन आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए गांवों में अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान जरूर करने का सघन अभियान चलाया।

अवादा फाउंडेशन से जुड़े डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि ग्राम भरुखीरा, भरूपावा, जालवाली, नूरसर, नोखड़ा, खिदरत, गड़ियाला, कोलायत, लूणकरणसर, कांकड़वाला आदि गांवों में घर घर जनसम्पर्क कर मतदाताओं को स्वतः मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया, उन्होंने बताया कि लोकतंत्र में मतदान उत्सव की तरह होता है जिसमें हर भारतीय को मतदान कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।

अवादा फाउंडेशन के विवेक शर्मा ने कहा कि महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों, राजकीय विद्यालय के बालक बालिकाओं से अपने अभिभावकों को मतदान करने की प्रार्थना की एवं अधिकाधिक संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने का आह्वान किया।

अवादा फाउंडेशन के महेश माथुर ने नवमतदाताओं को वोट करने के अधिकार, वोट करने के तरीके एवं वोट देते समय क्या क्या सावधानी रखनी चाहिए के विषय मे विस्तारपूर्वक समझाइश की।

इस मौके पर भंवरलाल सिंह शेखावत, मनोज सिंह, राघवेंद्र सिंह, कुलविंदर सिंह, गोविंद सिंह राकेश, सूरज सहित अवादा फाउंडेशन की समस्त टीम ने मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिहाज से 14 दिन अतुलनीय अभियान चलाया।

Join Whatsapp 26