
वॉल्टेज की समस्याओं ने ग्रामीणों को किया परेशान, ग्रामीणों ने कहा- नहीं चलते कूलर-एसी






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस भीषण गर्मी में बिजली-पानी को लेकर किसी को समस्या नहीं हो इसके लिए राज्य सरकार ने संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दे रखे है, लेकिन बीकानेर जिले के ग्रामीण बिजली समस्या से जूझ रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि कहीं बिजली कटौती से कहीं बिजली के कम वॉल्टेज से काफी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। संबंधित जीएसएस पर शिकायत करते हैं, लेकिन कर्मचारी सुनवाई नहीं करते। ग्रामीणों ने बताया कि कटौती से ज्यादा कम वॉल्टेज की समस्या अधिक है, वॉल्टेज कम होने के कारण कूलर-एसी नहीं चलते। लगभग 50 डिग्री तापमान की गर्मी में पंखे के सहारे जी रहे है, जो गर्म हवा देता है। बच्चे-बुजुर्ग इस गर्मी में बीमार पड़ रहे है।


