वॉलीबॉल टीम की कार तीन बार पलटी, खिलाड़ी की मौत, तीन की हालत गंभीर - Khulasa Online वॉलीबॉल टीम की कार तीन बार पलटी, खिलाड़ी की मौत, तीन की हालत गंभीर - Khulasa Online

वॉलीबॉल टीम की कार तीन बार पलटी, खिलाड़ी की मौत, तीन की हालत गंभीर

अजमेर। स्टूडेंट्स से ओवरलोड भरी इनोवा कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में एक स्टूडेंट की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। घायलों में 3 की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी स्टूडेंट वॉलीबॉल मैच खेलने के लिए जा रहे थे। हादसा अजमेर के रामगंज इलाके में रविवार सुबह 9 बजे हुआ।
सीआई सतेंद्र नेगी ने बताया कि हादसा बकरा मंडी के पास हुआ। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पहले बिजली पोल से टकराई। फिर पलट गई। कार में 11 स्टूडेंट, कोच सहित 14 लोग सवार थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
दरअसल, अजमेर के कोटड़ा स्थित सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल की वॉलीबॉल टीम और स्टाफ मसूदा मैच खेलने के लिए मसूदा जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिजली पोल से टकराने के बाद कार दो तीन बार पलट गई। चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की खासी भीड़ जुट गई। बाद में लोग कार के पास पहुंचे और बड़ी मुश्किल से सभी को बाहर निकाला। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायल 10 को एम्बूलेंस से जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया।
बिजनेसमैन के बेटे की मौत
हादसे में नौसर घाटी निवासी यथ दिवाकर पुत्र कमलेश दिवाकर (16) की मौत हो गई। यश के पिता का पुष्कर में हैंडीक्राफ्ट का बिजनेस है। एक छोटा भाई किट्‌टू (14) भी है।
इसी साल कराया 11वीं में एडमिशन मृतक के चाचा विशाल ने बताया कि 10वीं तक यश डेगाना की स्कूल में पढ़ता था। इसी साल 11वीं में इसका एडमिशन कोटड़ा के सेन्ट्रल एकेडमी स्कूल में कराया। स्कूल वाले ही इसे खेलने के लिए ले जा रहे थे। जब गाड़ी किराए पर ली थी तो स्कूल का टीचर ड्राइवर को हटाकर खुद गाड़ी कैसे चला सकता है।
स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हादसा मृतक के चाचा विशाल ने बताया कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही से हादसा हुआ। इसके लिए स्कूल प्रशासन जिम्मेदार है। स्कूल प्रशासन ने गाड़ी किराए पर मंगवाई। ड्राइवर साइड में बैठा था। स्कूल का टीचर नीरज ड्राइवर बना था। गाड़ी की स्पीड भी तेज थी। क्षमता से ज्यादा सवारियां भरकर ले गए। ऐसे में पुलिस में स्कूल प्रशासन के खिलाफ रामगंज थाने में शिकायत दी है।
खंबे के कारण बच गई डेयरी प्रत्यक्ष्रदर्शी बाबूनाथ ने बताया कि गाड़ी की स्पीड बहुत तेज थी। पास में ही डेयरी बूथ था। गनीमत रही कि गाड़ी खंबे से टकराई। डेयरी बूथ व डेयरी वाला बच गया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना मिलने पर पुलिस व एम्बूलेंस आ गई। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सभी घायलों को एम्बूलेंस से अस्पताल पहुंचाया।
कोच ही चला रहा था काररामगंज थाना एएसआई मनीराम ने बताया कि गाड़ी में ड्राइवर कोई नहीं था। स्कूल का कोच नीरज ही गाड़ी ड्राइव कर रहा था। उसे भी चोटें लगी है और गभीर रूप से घायल होने पर अस्पताल में उपचार चल रहा है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26