सिंथेसिस के शिवम को वीएमएमसी मेडिकल कॉलेज हुआ एलोट

सिंथेसिस के शिवम को वीएमएमसी मेडिकल कॉलेज हुआ एलोट

बीकानेर. पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार ऑल इंडिया नीट काऊंसलिग का रिजल्ट अभी 2 फरवरी को घोषित हुआ। इस घोषित रिजल्ट में सिंथेसिस के लगभग 100 विद्यार्थियों को सरकारी एमबीबीएस सीट मिलने जा रही है। इसमें हिसार के विधार्थी शिवम वर्मा को भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक नई दिल्ली स्थित वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज एलोट हुआ है। इनके पिता जय भगवान सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल व माता ऊषा रानी बीएसएनएल में जेडीओ हैं।
आप सभी को विदित रहे कि दिल्ली का ये मेडिकल कॉलेज भारत के टोप मेडिकल कॉलेज में से एक है और यहाँ के विधार्थियों को सफदरजंग अस्पताल में प्रेक्टिस का मौका मिलता है। आल इंडिया काऊन्सलिंग राऊण्ड प्रथम की इस कालेज हेतु जनरल में कटऑफ रैंक 128 व ओबीसी श्रेणी की कटऑफ 472 रैंक तक रही है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |