सिंथेसिस के विवेक भारत में 87 वें स्थान पर - Khulasa Online सिंथेसिस के विवेक भारत में 87 वें स्थान पर - Khulasa Online

सिंथेसिस के विवेक भारत में 87 वें स्थान पर

बीकानेर। सिंथेसिस कोचिंग के निदेशक मनोज बजाज के अनुसार 10 नवम्बर को भारत के टॉप मेडिकल कॉलेज में से एक आर्म्ड फोर्सेज पुणे के मेडिकल कॉलेज हेतु स्क्रीनिंग प्रक्रिया पूर्ण की गई। थोड़े दिनों पहले सीबीटी, साक्षात्कार एवं मेडिकल फिटनेस के बाद अंतिम मेरीट लिस्ट घोषित की गई। जिसमें तारानगर, चुरू के विद्यार्थी विवेक गोदारा ने सम्पूर्ण भारत में 87वीं रैंक हासिल करके नाम रोशन किया है। इनके पिता अमर सिंह गोदारा पीबीएम के ट्रोमा सेंटर में नर्सिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत् हैं। माता मंजू देवी गृहणी है और बड़ी बहन अंकिता इनकी तरह 12वीं के साथ सरकारी मेडीकल कॉलेज कोटा में अध्ययनरत है। विवेक ने एएफएमसी की यह कामयाबी 12वीं के साथ हासिल की हैं। इनके नीट अंक 623 हैं। इनका साक्षात्कार सम्बंधित कॉलेज के डीन द्वारा लिया गया। जिसमें बीकानरे की खासियत पूछने पर विवेक ने एक रोचक जवाब के तौर पर पाटेबाजी के बारे में बताया। जिस पर डीन साहब ने थोड़ा विस्तारपूर्वक इनसे बातचीत की। इसके अलावा विवेक के पास जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का एक सर्टिफिकेट भी था अतः नीट अंक थोड़ा कम होने के बावजूद इन्हें फाइनल मेरीट लिस्ट में स्थान मिला। अब इन्हें अंतिम जॉइनिंग के लिए 19 से 20 नवम्बर को पुणे बुलाया गया है।
आप सभी को विदित रहे कि एएफएमसी में 150 सीट है जिसमें से 115 लड़को के लिए, 30 सीट लड़कियो हेतु और 5 सीटें भारत के मित्र देशो के विद्यार्थियों हेतु आरक्षित है। विवेक के अलावा उदयरामसर के विद्यार्थी मोहित यादव भी चयनित हुए है। इनका वेटिंग लिस्ट में 32 नम्बर रैंक है। अतः जरूरत पड़ने पर इनका भी चयन अंतिम मेरिट लिस्ट में हो सकता है।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26