विवेक बाल मंदिर स्कूल ने रचा इतिहास

विवेक बाल मंदिर स्कूल ने रचा इतिहास

विवेक बाल मंदिर स्कूल ने रचा इतिहास
बीकानेर। शहर के मोहता सराय स्थित विवेक बाल मंदिर ने इतिहास रचा है। शाला की संचालिका नंदा भादाणी ने बताया कि
शाला का पांचवी बोर्ड परीक्षा परिणाम 2025 शानदार रहा। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने बी ग्रेड प्राप्त किया है। विवेक बाल मंदिर ने बोर्ड में 100 प्रतिशत परिणाम परंपरा को कायम रखा। डिम्पल जैन ने बताया कि शाला के 13 विद्यार्थियों ने बी ग्रेड प्राप्त कर शानदार उपलब्धि प्राप्त की। पांचवी बोर्ड के साथ-साथ आठवीं बोर्ड में भी परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत तो रहा ही साथ ही शानदार भी रहा। इस महत्वपूर्ण एवं शानदार-बेमिसाल परीक्षा परिणाम पर शाला प्रबंधन ने शाला के स्टाफ राजेश्वरी, अंजू शर्मा, शंकर लाल टांक सहित अभिभावकों एवं अध्यापगणों को आत्मिक बधाई दी।

Join Whatsapp 26