[t4b-ticker]

विवाहिता को बच्चों को सहित घर से निकाला

श्रीडूंगरगढ़ । सोनियासर शिवदान सिंह निवासी राजू पत्नी जेठाराम नायक ने श्रीडूंगरगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका विवाह सोनियासर शिवदान सिंह निवासी जेठाराम नायक से 11 वर्ष पहले विवाह हुआ। उसे व उसके दो पुत्र कालू व अशोक के साथ मारपीट कर पति जेठाराम ने घर से निकाल दिया। अब आरोपी ने दूसरी औरत को घर में रख लिया व 1 लाख रुपए लाकर देने पर ही उसे घर में रखने की बात कही।

Join Whatsapp