बीकानेर। दृष्टि बाधित सुनीता मोहता का व्याख्याता परीक्षा में महिला वर्ग में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त करने पर मंगलवार को माहेश्वरी सदन में सम्मान किया गया। समारोह में संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने प्रशासन की ओर से मोहता को सम्मान पत्र भेंट किया। पवन ने कहा कि भगवान ऐसे लोगों को बहुत ही खूबियां देता है, जिससे वह समाज में उच्च स्थान प्राप्त कर। सकें। कार्यक्रम में समाजसेवी देवकिशन चांडक, गोपी किशन, मोहनलाल शर्मा, सुशील कुमार, बजरंग मोहता, जसोदा देवी, राजेश कुमार, एसएन आचार्य चांद रतन श्रीमाली, शातिलाल शर्मा, भोजराज शर्मा, मुकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। सम्मान के बाद सुनीता ने कहा कि कोई भी कार्य असंभव नहीं होता जरूरत है, लक्ष्य बनाकर उसे पूरा करने के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करने की।