बोर्ड एग्जाम में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं, इतना समय अतिरिक्त मिलेगा - Khulasa Online बोर्ड एग्जाम में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं, इतना समय अतिरिक्त मिलेगा - Khulasa Online

बोर्ड एग्जाम में दृष्टिबाधित विद्यार्थियों को मिलेंगी विशेष सुविधाएं, इतना समय अतिरिक्त मिलेगा

बीकानेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 24 मार्च से शुरू होने वाली वर्ष 2022 की मुख्य परीक्षाओं में दृष्टिबाधित छात्रों को टिंटेड ग्लासेस या कलर्ड ओवरले, अबकस, ज्योमेट्री टूल्स, टॉकिंग केल्कुलेटरए टेलर फ ्रेम की सुविधा मिलेगी। बोर्ड पहली बार इस तरह की सुविधाएं देने जा रहा है। अन्य विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों के लिए भी उनके उपयोग में आने वाले किट परीक्षा के दौरान प्रदान किए जाएंगे।

इसके लिए बोर्ड ने प्रदेश भर के सभी केंद्राधीक्षकों को अवेयर कर दिया है। बोर्ड की परीक्षाओं में बैठने वाले दृष्टिबाधित एलवी, विशेष योग्यजन सीडब्ल्यूएसएन आदि परीक्षार्थियों की संख्या भले ही कम है, लेकिन इन परीक्षार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार प्रयास कर रही है।

बोर्ड ने भी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रश्न पत्र हल करने में मदद के लिए विभिन्न टूल प्रदान करने का निर्णय किया है। ध्यान रखा गया है कि विशेष योग्यजन की जिस प्रकार की शारीरिक अक्षमता है, उसके लिए आवश्यक टूल्स संबंधित विद्यार्थी को मिल सकें।

पेेपर के दौरान एक घंटा अतिरिक्त भी मिलेगा
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि वर्ष-2022 की बोर्ड की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर की परीक्षाएं बोर्ड नियमानुसार एवं कोविड गाइडलाइन की पालना करते हुए कराई जाएंगी। राज्य सरकार के आदेश की अनुपालना में इस बार परीक्षा की अवधि 3.15 घंटे से घटा कर 2.45 घंटा कर दी गई है। परीक्षा में बैठने वाले विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों को परीक्षा में प्रश्न पत्र हल करने के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जाएगा। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.45 बजे तक है, लेकिन विशेष योग्यजन परीक्षार्थियों के लिए यह समय सुबह 9 से दोपहर 12.45 बजे तक रहेगा।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26