पीबीएम के खराब पंखों की सेहत सुधारता है विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स

पीबीएम के खराब पंखों की सेहत सुधारता है विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स

बीकानेर। संभाग की सबसे बड़ी पीबीएम हॉस्पिटल में श्री विश्वकर्मा सुथार एकता फोर्स बीकानेर की टीम द्वारा 6 पंखे लगाए गये ओर कुछ पँखो की रिपेयरिंग की गई। इससे पहले वहाँ के बेड की भी रिपेयरिंग की गई।अब तक 15 पंखे नए लगाए गए और लगभग 100 पँखो की रिपेयरिंग की गई। आगे भी यह सेवा सुचारू रूप से चलती रहेगी। मीडिया प्रभारी अशोक मांडण ने बताया कि टीम बीकानेर द्वारा हर महीने पीबीएम में यह कार्य किया जाता है। अब तक 700 से अधिक यूनिट ब्लड समाज के लोगो को जरूरत पडऩे पर व्यवस्था करवाई गई।जिसमें विनोद कुलरिया (प्रदेश अध्यक्ष),झवरलाल नागल(जिलाध्यक्ष),आनंदराज (प्रदेश उपाध्यक्ष)गोपाल खोखा,राहुल कुलरिया,हरिकिशन नागल,अशोक मांडण,धनराज,गणेश,कैलाश,अशोक लक्ष्मण आदि सदस्य शामिल ओर रामलाल जी,शिव जी,भोमराज कुलरिया व अरुण जी द्वारा सहयोग दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |