Gold Silver

विश्व हिंदू परिषद बीकानेर महानगर की बैठक सम्पन्न

खुलासा न्यूज,बीकानेर। विश्व हिंदू परिषद की मासिक बैठक लाल गुफ़ा क्षेत्र के बाबा केदारनगर में स्थित केदार नाथ जी का धूना सिद्ध पीठ काली माता मंदिर में रखी गयी। बैठक का विधिवत शुभारंभ केदारनाथ जी धुना के महंत ओमनाथ जी के कर कमलों से दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। महानगर मंत्री ऋषिराज सिंह भाटी ने बताया कि बैठक महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा की अध्यक्षता में हुई जिसमें मुख्य वक्ता बीकानेर विभाग के मंत्री महावीर सिंह राजपुरोहित थे। साथ ही प्रान्त सह प्रचार प्रमुख चेतन पंवार तथा विभाग बजरंग दल संयोजक दुर्गा सिंह शेखावत ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए महावीर सिंह ने कहा कि समाज मे वैचारिक मजबूती आवश्यक है। हिन्दू समाज को एक दूसरे का सहारा बनते हुए समाज को मजबूत करना होगा। साथ ही जाती पाति से ऊपर उठकर समरसता के भाव से एक दूसरे का हाथ पकडक़र ही एक सशक्त समाज का निर्माण सम्भव है। जिसके लिए कार्यकर्ताओ को जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए हर गली मोहल्ले घर घर तक संगठन के विचारों व सेवाकार्यों को पहुंचना होगा। उन्होंने सत्संग का महत्व बताते हुए कहा कि परिवार के साथ ही धर्म व समाज के लिए भी समय निकलने का आह्वाहन किया। युवाओं के लिए अखाड़े एवम मातृशक्ति दुर्गावाहिनी के लिए शक्ति साधना केंद्रों की आवश्यकता पर बल देते हुए समाज को लव जिहाद, लैंड जिहाद व धर्मांतरण आदि विधर्मी प्रयासों से समाज की सुरक्षा का संकल्प लेने व परिवारों में संस्कार शिक्षा के प्रसार का आह्वाहन किया। महंत श्री ओमनाथ जी ने चार प्रकार की कृपाओं का उल्लेख करते हुए ईश कृपा, वेद कृपा, गुरु कृपा एवम स्वयँ कृपा के महत्व को समझाया व युवाओं को तिलक व शिखा रखने का संदेश दिया। विभाग बजरंग दल संयोजक दुर्गा सिंह ने युवाओं से खण्ड- प्रखण्ड स्तर तक संख्या बल एवं शस्त्र संसाधन की दृष्टि से मजबूत संगठन की इकाइयां निर्माण करने का आह्वाहन किया। बैठक में महानगर मन्त्री ऋषिराज सिंह भाटी द्वारा नव दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमे प्रमोद पँवार को लक्ष्मीनाथ प्रखण्ड मन्त्री, नितेश बिन्नानी को दाऊजी प्रखण्ड मन्त्री एवं सत्यप्रकाश बोहरा को दाऊजी प्रखण्ड सहमन्त्री का दायित्व सौंपा गया। महानगर अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कार्यकर्ताओं से सभी कार्यक्रमो में बढ़चढ़ कर सहभागिता निभाने का आह्वाहन किया। तथा नव दायित्ववान कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए संगठन की रीति नीति समझते हुए आगे बढऩे का आह्वाहन किया।

Join Whatsapp 26