विष्णुदत्त प्रकरण:जांच प्रक्रिया तेज,सीबीआई ने किया आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज - Khulasa Online विष्णुदत्त प्रकरण:जांच प्रक्रिया तेज,सीबीआई ने किया आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज - Khulasa Online

विष्णुदत्त प्रकरण:जांच प्रक्रिया तेज,सीबीआई ने किया आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज

चूरू। प्रदेश के चर्चित थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई केस में अब जांच प्रक्रिया में तेजी दिखाई देने लगी है। थानाधिकारी की ओर से आत्महत्या करने के मामले में अब सीबीआई ने भी तेजी दिखाना शुरू कर दी है। खास बात यह है कि दिल्ली की सीबीआई विंग ने इस मामले में अब थाना प्रभारी को सुसाइड के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल सीआई विष्णुदत्त बिश्नोई सुसाइड केस में राजस्थान की सीआईडी सीबी जांच कर रही थी।
सीआईडी देगी सीबीआई को रिपोर्ट
मिली जानकारी के अनुसार पुलिसअधिकारी के इस मामले में अब सीआईडी जल्द ही सीबीआई को जांच संबंधी दस्तावेज सौंपेगी। सीबीआई की टीम एक-दो दिन में सीआईडी से जांच संबंधी सारे दस्तावेजों को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुटेगी। आपको बता दें कि परिवार और बिश्नोई समाज की ओर से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसकी मंजूरी दे दी थी। चार जून को इससके लिए गजट नोटिफिकेशन निकाला गया था।
क्या था मामला
आपको बता दें कि बिश्नोई ने 22 मई की रात को अपने सरकारी आवास में ही फांसी लगाकर जान दे दी थी। उनकी ओर से दो सुसाइड नोट छोड़े थे, जिसके बाद कांग्रेस विधायक कृष्णा पूनिया पर भी कई आरोप लगे थे। लिहाजा लगातार इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश की मांग की जा रही थी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26